वीवो एक्स फोल्ड 5 मोबाइल फोन को कंपनी की तरफ से 25 जून वाले दिन पेश किया जा सकता है। यह फोन इसलिए विशेष है क्योंकि यह फोल्डेबल होने के साथ-साथ काफी आकर्षक भी है। इस तरह से हम आपको बता दें कि इसकी रैम 16GB तक होगी।
दरअसल बीते कुछ दिनों से फोल्डेबल मोबाइल फोन यानी कि मुड़ने वाले मोबाइल का चलन काफी ज्यादा बढ़ने लगा है। इसलिए वीवो कंपनी की तरफ से भी अब फोल्डेबल फोन को पेश किया जाने वाला है जिसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है।
अगर आपको भी वीवो एक्स फोल्ड 5 मोबाइल के बारे में जानकारी चाहिए तो ऐसे में आज का यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक हो सकता है। आपको आज हम इस लेख में यह बताएंगे कि इस फोन में कौन-कौन सी विशेषताएं हैं और इसका डिजाइन व डिस्प्ले कैसा है। इसके साथ ही इसकी स्क्रीन, इसके प्रदर्शन, बैटरी व कैमरा आदि के बारे में भी जानकारी देंगे।
Vivo X Fold 5
वीवो कंपनी के द्वारा फोल्ड होने वाला यह मोबाइल फोन जून के महीने में जारी किया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बताते चले कि वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन को 25 जून वाले दिन बाजार में पेश किया जाएगा। लेकिन इस मोबाइल को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा।
इसके बाद फिर वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन को दूसरे बाजार की तरफ भेजा जाएगा। इस तरह से हम आपको बता दें कि मौजूदा समय में फोल्डेबल मोबाइल फोन ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं। पहले इनकी कीमत ज्यादा होती थी पर अब मूल्य कम हो गया है जिसकी वजह से उपभोक्ता भी तेजी से बढ़ेंगे।
वीवो एक्स फोल्ड 5 का डिजाइन और डिस्प्ले
कंपनी की तरफ से वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन को यह कहकर प्रमोट किया जा रहा है कि यह हल्का और मजबूत मोबाइल फोन है। दरअसल जब इस मोबाइल फोन को फोल्ड किया जाएगा तो इसके बाद भी यह मोटा नहीं होगा बल्कि पतला ही रहेगा।
कंपनी ने यह भी कहा है कि इस नए मोबाइल फोन का वजन 219 ग्राम से भी कम रखा गया है और इस प्रकार से यह अब तक के सबसे हल्के स्मार्ट मोबाइल फोन का रिकॉर्ड भी बनाने वाला है। आपको बताते चलें कि कंपनी ने यह भी बताया है कि वीवो एक्स फोल्ड 5 को हरे, काले और टाइटेनियम रंग में बाजार में उतारा जाएगा।
इसके साथ ही हम आपको बता दें कि कंपनी का ऐसा दावा किया है कि यह पहला आईपी 5 एक्स डस्टप्रूफ फोल्डिंग स्क्रीन वाला फोन है। आपको बताते चलें कि यह मोबाइल फोन यदि 3 मीटर तक गहरे पानी में चला जाता है तो यह पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा भीषण गर्मी और सर्दी का भी इस पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।
वीवो एक्स फोल्ड 5 का स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन की जो जानकारी सामने आई है इसके अनुसार वीवो एक्स फोल्ड 5 में 8.03 2 के एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। यह भी बता दें कि इस फोन में रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल रखा गया है।
जबकि इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल+ 32 मेगापिक्सल का रखा गया है। इस मोबाइल फोन की बैटरी 6000 एमएएच क्षमता वाली है। वीवो एक्स फोल्ड 5 मोबाइल फोन की टर्बो पावर 90 वॉट रखी जा सकती है।
वीवो एक्स फोल्ड 5 की स्क्रीन
वीवो के इस नए मुड़ने वाले मोबाइल फोन कि अगर स्क्रीन की बात करें इसके बारे में विशेष जानकारी निम्नलिखित है :-
- वीवो एक्स फोल्ड 5 मोबाइल फोन में ग्राहकों को 2 स्क्रीन देखने को मिलेगी।
- जब आप इस मोबाइल फोन को मोड़ेंगे तो इसके बाद स्क्रीन का आकार 6.53 इंच का रह जाएगा।
- वहीं इस फोन में एलटीपीओ तकनीक वाली डिस्प्ले दी जा सकती है।
- इसमें 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकेगा।
वीवो एक्स फोल्ड 5 का प्रदर्शन
कुछ ऐसी खबरें भी लीक हुई हैं कि कंपनी की तरफ से एक्स फोल्ड 5 मोबाइल फोन को एंड्रॉयड 15 पर लाया जा सकता है। कंपनी इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाली चिपसेट पेश कर सकती है।
इस तरह से लीक रिपोर्ट में यह भी जानकारी सामने आई है कि वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन में 16GB की रैम रखी जा सकती है और इसका जो इंटरनल स्टोरेज है वह 512 जीबी तक हो सकता है। परंतु अब वास्तविक प्रदर्शन के बारे में तभी पता चलेगा जब यह फोन बाजार में आ जाएगा।
वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन की बैटरी
वीवो कंपनी की तरफ से इस नए मोबाइल फोन में काफी दमदार 6 हजार एमएएच की बैटरी रखी जा सकती है। आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक किसी भी फोल्ड होने वाले मोबाइल फोन में इतनी बड़ी बैटरी किसी कंपनी ने नहीं दी है।
आपको साथ ही हम यह भी बताते चलें कि वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन की ब्लू ओशन बैटरी रखी जाएगी जो आसानी के साथ -30 डिग्री की सर्दी में भी सही प्रकार से काम करने में सक्षम होगी।
इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन की यह बड़ी बैटरी काफी शीघ्रता के साथ चार्ज की साथ सकेगी। दरअसल इस बात की संभावना है कि कंपनी के द्वारा वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन में 90 वॉट की तेज चार्जिंग तकनीक प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा इसमें 30 वॉट वायरलेस की तेज चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी शामिल किया जा सकता है।
वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन का कैमरा
लीक खबरों के मुताबिक वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इस तरह से इसके पीछे वाले पैनल में 50 मेगापिक्सल मेन सोनी आईएमएक्स 921 सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और साथ में 3X ऑप्टिकल जूम की क्षमता वाला 50 एमपी का टेलिफोटो लेंस भी कंपनी द्वारा दिया जा सकता है।
जबकि सेल्फी और साथ में वीडियो कॉल करने के लिए इस मोबाइल फोन की मुख्य स्क्रीन और साथ में कवर स्क्रीन दोनों पर कैमरा लेंस दिया जाएगा। इस तरह से इस फोन को आप फोल्ड करके या फिर अनफोल्ड करके दोनों ही तरीके से इस्तेमाल करके सेल्फी आसानी से ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों डिस्प्ले में जो कैमरा दिया जाएगा वह 32 मेगापिक्सल का होगा।