Skill India Free Course Registration: स्किल इंडिया फ्री कोर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू

केंद्र सरकार के द्वारा देशभर के सभी राज्यों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम है। बता दें कि इस स्कीम में युवाओं के लिए तकनीकी तथा गैर तकनीकी स्किल संबंधी प्रशिक्षण दिए जाते हैं।

ऐसे युवा जिनके पास किसी भी प्रकार की कोई कला है या विशेष प्रकार की स्किल रखते हैं उन सभी के लिए अपनी स्किल को निखारने तथा उसमें कौशलता प्राप्त करने के लिए स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आई है।

केंद्र सरकार के द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से युवाओं के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। बताते चलें कि इस योजना से जुड़ने के लिए युवाओं को अपनी योग्यताओं के अनुसार आवेदन करना आवश्यक होता है।

Skill India Free Course Registration

स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के अंतर्गत तकनीकी क्षेत्र जैसे कंप्यूटर योग्यताएं, इलेक्ट्रीशियन ,बिजनेस मैनेजमेंट,डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि तथा गैर तकनीकी जैसे ब्यूटीशियन ,सिलाई कढ़ाई, फूड प्रोसेसिंग ,जेम्स एंड ज्वेलरी इत्यादि अनेकों प्रकार के कोर्स शामिल किए गए हैं।

केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जुड़ना चाहते हैं उन सभी को स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी प्रकार के कोर्स संबंधी विस्तृत डिटेल जान लेनी चाहिए जिसके बाद ही वह अपनी योग्यता तथा स्किल के अनुसार कोर्स का चयन करके ट्रेनिंग ले सकते हैं।

स्किल इंडिया फ्री कोर्स रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मापदंड

स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के लिए पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से लागू किए गए हैं।-

  • स्किल इंडिया फ्री कोर्सेज से जुड़ने के लिए उम्मीदवार की नागरिकता भारत की ही हो।
  • इस स्कीम के अंतर्गत सभी कोर्स के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक मांगी गई है।
  • कुछ कोर्स के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं निर्धारित की गई है।
  • इसके अलावा तकनीकी क्षेत्र संबंधी कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 12 भी है।
  • उम्मीदवार के लिए हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान पर्याप्त रूप से होना चाहिए।

स्किल इंडिया फ्री कोर्स योजना का उद्देश्य

देश के अधिकांश राज्यों में ऐसे युवा भी है जो शिक्षित होने के बावजूद भी अच्छा रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते हैं उन सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें रोजगार के काबिल बनने के लिए स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम को चलाया जा रहा है।

इस स्कीम के अंतर्गत युवाओं के लिए उनकी रुचि के आधार पर विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करवाए जाएंगे जिसके चलते हुए अपनी कौशलता तथा योग्यताओं के आधार पर बहुत ही आसानी के साथ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि यह योजना बेरोजगारी के स्तर को कम करने के लिए काफी कारगर साबित हुई है।

स्किल इंडिया फ्री कोर्स योजना के लाभ

स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के लाभ निम्न प्रकार से है।-

  • स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के अंतर्गत बिल्कुल ही फ्री में प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं।
  • इस स्कीम में वर्तमान समय में प्रचलित विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं गैर तकनीकी कोर्सों को शामिल किया गया है।
  • जो युवा स्कीम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उनके लिए प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाती है।
  • स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम में ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।
  • इस सर्टिफिकेट की मदद से युवा देश के किसी भी कोने में अपनी योग्यता तथा एक्सपीरियंस के आधार पर रोजगार प्राप्त करने में सहायता ले सकते हैं।

स्किल इंडिया फ्री कोर्स में ट्रेनिंग की अवधि

जैसा कि हमने बताया है की स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए ट्रेनिंग शामिल की गई है जिसके अंतर्गत इनकी अवधि कोर्स के हिसाब से अलग-अलग प्रकार से होती है। आप अपनी रुचि के अनुसार जिस भी प्रकार के कोर्स का चयन करते हैं उसकी अवधि तथा अन्य संबंधित डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से जरूर जाने।

स्किल इंडिया फ्री कोर्स योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन निम्न चरणों की मदद से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।-

  • सबसे पहले स्कीम के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपके लिए रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब अगली विंडो खुलेगी जहां से मांगी गई अनिवार्य जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करते जाए।
  • इसके बाद सभी प्रकार की आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  • अब अंतिम चरण में जानकारी की समीक्षा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से स्किल इंडिया फ्री कोर्स रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram