Shramik Sulabh Awas Yojana: श्रमिक सुलभ आवास योजना के आवेदन फॉर्म भरना शुरू

केंद्र सरकार के द्वारा श्रमिक सुलभ आवास योजना को आरंभ किया गया है। यह योजना ऐसे निवासियों के लिए है जो मजदूर वर्ग से संबंध रखते हैं।‌ इस तरह से पात्रता रखने वाले श्रमिकों को सरकार की तरफ से पक्के घर के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए दिए जाते हैं।

तो राजस्थान राज्य के ऐसे निवासी जो मजदूर हैं तो इन्हें भी अब अपने पक्के घर में रहने का अवसर मिलेगा। लेकिन हम आपको बता दें कि इस योजना का फायदा लेने के लिए श्रमिक नागरिकों को अपना आवेदन अनिवार्य तौर पर जमा करना होगा। इस तरह से पात्रता रखने वाले श्रमिक मजदूर आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि श्रमिक सुलभ आवास योजना क्या है। योजना के तहत आवेदन देने के लिए अनिवार्य योग्यता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि को सरकार ने क्या रखा है। जो भी श्रमिक योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन देना चाहते हैं वे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

Shramik Sulabh Awas Yojana

हमारी केंद्र सरकार के द्वारा पक्के मकान सभी नागरिकों को प्रदान किए जा रहे हैं। इसके कारण सरकार ने देश के सभी राज्यों में और शहरों में आवास योजनाएं शुरू की हुई हैं। अब राजस्थान राज्य में भी श्रमिक सुलभ आवास योजना की शुरुआत कर दी गई है। योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले श्रमिकों को 150000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

ऐसे में जो राजस्थान राज्य के निवासी बेघर हैं और जिनके पास रहने के लिए अपना पक्का घर नहीं है, तो वे यदि अपनी जमीन पर पक्का घर बनाना चाहते हैं तो सरकार इसमें मदद करेगी। तो इस तरह से राजस्थान के जो श्रमिक वर्ग के नागरिक अभी भी कच्चे घर में रहते हैं इन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

श्रमिक सुलभ आवास योजना का उद्देश्य

श्रमिक सुलभ आवास योजना को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य रूप से यही उद्देश्य है कि श्रमिक वर्ग के नागरिकों को पक्के घर के लिए मदद की जाए। इस तरह से इस योजना के द्वारा राजस्थान राज्य सरकार पीएम आवास योजना के तहत जरूरतमंद नागरिकों को मदद करेगी। इस प्रकार से राज्य सरकार का यही उद्देश्य है कि अपने राज्य के श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारा जाए।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लाभ

निम्नलिखित हम श्रमिक सुलभ आवास योजना के उन सभी प्रमुख लाभों के बारे में बता रहे हैं जो आपको योजना के अंतर्गत प्राप्त होते हैं –

  • राजस्थान सरकार योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले श्रमिकों को घर निर्माण हेतु 1.5 लाख रुपए की सहायता करती है।
  • यदि श्रमिक व्यक्ति अपने घर को बनाने में 5 लाख रुपए तक खर्च करता है तो ऐसे में सरकार की तरफ से 25% तक की राशि सहायता के तौर पर दी जाती है।
  • योजना के माध्यम से राजस्थान के गरीब और श्रमिक परिवारों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है।
  • राजस्थान के श्रमिक परिवार अब बेहतर जीवन जी सकेंगे क्योंकि इनके पास अब अपना खुद का पक्का घर होगा।
  • सहायता की राशि को सरकार द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर लाभार्थी श्रमिक के बैंक खाते में जारी किया जाता है।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए पात्रता

राजस्थान राज्य के जो व्यक्ति श्रमिक सुलभ आवास योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो ऐसे में इन्हें निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है –

  • आवेदक व्यक्ति मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • श्रमिक व्यक्ति के परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम होनी आवश्यक है।
  • आवेदन देने वाला व्यक्ति राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए और इसके पास पक्का घर ना हो।
  • जरूरी है कि श्रमिक के पास अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए ताकि वह इस पर अपना घर बना सके।
  • श्रमिक नागरिक ने किसी भी अन्य आवास योजना से लाभ प्राप्त ना किया हुआ हो।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और मजदूर हैं तो ऐसे में आपको श्रमिक सुलभ आवास योजना के आवेदन को जमा करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के जरूरी कागजात
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • खाता विवरण
  • श्रमिक प्रमाण पत्र यदि मांगा जाए
  • मोबाइल नंबर

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपको श्रमिक सुलभ आवास योजना के अंतर्गत अपना आवेदन जमा करना है तो ऐसे में हम निम्नलिखित जो चरण बता रहे हैं आपको इन सबका पालन करना है –

  • सर्वप्रथम आपको संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • होम पेज पर पहुंच कर आपको कई प्रकार की योजनाएं दिखाई देंगी जहां पर आपको श्रमिक सुलभ आवास योजना का चयन करना है।
  • यहां अब आपके सामने एक फार्म आएगा जिसमें आपको अपना चालू मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को दर्ज करके पंजीकरण कर लेना है।
  • पंजीकरण कर लेने के पश्चात फिर आपको सभी मांगी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • सबसे आखिर में आपको अपने आवेदन को चेक करके जमा कर देना है।
  • अब आपको श्रमिक सुलभ आवास योजना के आवेदन फार्म का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Leave a Comment