रेल कौशल विकास योजना केंद्रीय स्तर की योजना है जो देश के सभी राज्यों में संचालित की जा रही है। बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत शिक्षित युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्किल संबंधी प्रशिक्षण सरकारी तौर पर बिल्कुल ही फ्री में प्रदान किए जाते हैं।
केंद्र सरकार की तरफ से रेल कौशल विकास योजना को पिछले कई सालों से संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक पिछले सालों में लाखों की संख्या में युवाओं ने प्रशिक्षण लिए और अपनी कौशलता के आधार पर रोजगार संबंधी कार्यों के लिए योग्य हुए हैं।
यह योजना वर्ष 2025 में भी बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा तथा सुनहरा अवसर लेकर आई है क्योंकि सरकारी निर्देश अनुसार इस बार भी युवाओं के लिए प्रशिक्षण हेतु प्रयोजना तैयार की जा रही है।
RKVY June Batch Online Form
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए प्रशिक्षण देने हेतु जून के महीने में अपनी आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। यह आवेदन 7 जून 2025 से ऑनलाइन माध्यम से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर सबमिट करवाए जा रहे हैं।
ऐसे उम्मीदवार जो रेल कौशल विकास योजना से वर्ष 2025 में जुड़ना चाहते हैं उन सभी के लिए आवेदन की निश्चित तिथि के मध्य अपने आवेदन को सबमिट कर देना चाहिए ताकि वह आगामी दिनों में प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए दावेदार हो पाए।
रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता मापदंड
वर्ष 2025 में जून महीने के इस बैच के अंतर्गत जो अभ्यर्थी रेल कौशल विकास योजना से जुड़ना चाहते है उन सभी के लिए निम्न पात्रता मापदंडों की आवश्यकता होगी।-
- उम्मीदवार युवा देश के किसी भी राज्य में निवास करता हो तथा भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- उसकी आयु 18 वर्ष कंप्लीट हो चुकी हो तथा वह 35 वर्ष तक के बीच में हो।
- उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा दसवीं रखी गई है तथा कुछ कोर्स के लिए कक्षा 12वीं की आवश्यकता भी हो सकती है।
- उम्मीदवार के लिए सामान्य तौर पर हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा परिपूर्ण रूप से आनी चाहिए।
- वह आर्थिक वर्ग से कमजोर या फिर गरीबी रेखा से नीचे के परिवार से ताल्लुक रखता हो।
रेल कौशल विकास योजना में आवेदन के बाद क्या होगा
जो अभ्यर्थी रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आवेदन कर देते हैं उन सभी के लिए आगे की प्रक्रिया के तौर पर 18 दिनों के निर्धारित प्रशिक्षण में आमंत्रित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण अधिकांश तौर पर ऑफलाइन माध्यम से जिला स्तरीय कैंप में आयोजित होंगे।
18 दिनों के निर्धारित प्रशिक्षण को पूरा कर लेने के बाद अभ्यर्थियों की लिखित तथा प्रायोगिक परीक्षा करवाई जाएगी। प्रशिक्षण में शामिल युवाओं के लिए इन दोनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी बहुत ही जरूरी है इसके बाद ही उन्हें रेल कौशल विकास योजना का मान्यता की सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
रेल कौशल विकास योजना की विशेषताएं
रेल कौशल विकास योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
फ्री आवेदन प्रक्रिया –
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जो की बिल्कुल ही फ्री रखी गई अर्थात उम्मीदवार के लिए आवेदन संबंधी किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होता है।
सीमित अवधि के प्रशिक्षण –
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों के लिए सीमित अवधि के माध्यम से ही प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं जिसकी अधिकतम अवधि 18 दिनों तक की होती है।
विभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग –
सरकारी तौर पर इस योजना में उम्मीदवारों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं जो तकनीकी तथा गैर तकनीकी दोनों क्षेत्रों के लिए होते हैं।
रोजगार के अवसर –
रेल कौशल विकास योजना में उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट तथा रोजगार के कई प्रकार के अवसर भी दिए जाते हैं जो उनके लिए काफी जरूरी होते हैं।
रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य
रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य केवल ही है की युवा जो प्रतिभाशाली तो है परंतु अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अच्छा मार्गदर्शन या फिर ट्रेनिंग नहीं ले पा रहे हैं उन सभी के लिए सरकारी तौर पर विशेष प्रकार के प्रशिक्षकों के माध्यम से रोजगार हेतु पूर्ण रूप से योग्य बनाया जा सके।
देश में बढ़ती बेरोजगारी के स्तर को कम करने के लिए भी रेल कौशल विकास योजना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। योजना के मार्गदर्शन की वजह से अब युवा स्वयं रोजगारों में संलग्न हो पा रहे हैं।
रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
रेल कौशल विकास योजना का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करें।-
- सर्वप्रथम रेल कौशल विकास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड होना आवश्यक होगा इसके बाद आगे पहुंचे।
- आगे आपके लिए अप्लाई वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने योजना का फॉर्म खुलेगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के पश्चात आवेदक के दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अब अंत में फॉर्म को सबमिट करते हुए इसका प्रिंट प्राप्त कर ले।


