राशन कार्ड धारकों को भारत सरकार के द्वारा विभिन्न अलग-अलग प्रकार की खाद्य सामग्रियां प्रदान की जाती है जिसमें गेहूं चावल शक्कर आदि खाद्य सामग्रियां शामिल है और यह लाभ मिलने की वजह से ही बड़ी संख्या में देश के अंतर्गत करोड़ों नागरिकों ने राशन कार्ड बनाया हुआ है तथा वही अभी भी नागरिकों के द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है। ऐसे में जिन्होंने राशन कार्ड बनाया हुआ है तथा जो किसान नए आवेदक है दोनों ही राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें।
नाम चेक करने पर जानकारी पता चलेगी की राशन कार्ड लिस्ट में नाम शामिल है या नहीं। और राशन कार्ड लिस्ट को चेक करने को लेकर सबसे बढ़िया जानकारी यह है कि किसी भी नागरिक को राशन कार्ड लिस्ट को चेक करने के लिए किसी भी कार्यालय या ग्राहक सेवा केंद्र पर नहीं जाना है बल्कि सभी नागरिक स्मार्टफोन से ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं। और आगे लिस्ट में नाम चेक करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई जायेगी।
Ration Card List
राशन कार्ड के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में है लेकिन फिर भी देश के अंतर्गत बहुत सारे ऐसे नागरिक मौजूद है जिन्हें राशन कार्ड के तहत मिलने वाली खाद्य सामग्रियां नहीं मिल पाती है और इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है और ऐसे नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान करने के लिए ही भारत सरकार के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया चालू की जाती है और एक बार आवेदन कर देने के बाद में राशन कार्ड मिल जाता है।
लेकिन राशन कार्ड प्रदान करने से पहले सरकार के द्वारा राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है जिसमें नाम मौजूद रहने पर ही राशन कार्ड मिलता है। और अभी भी केवल ऐसे ही नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल किया गया है। वही पुराने लाभार्थी भी जिन्होंने पहले लिस्ट में नाम चेक किया हुआ है वह फिर से राशन कार्ड की लिस्ट में नाम चेक करें इससे पता चलेगा कि कहीं राशन कार्ड लिस्ट से नाम हटाया तो नहीं गया है।
राशन कार्ड के लिए पात्रता मापदंड
राशन कार्ड को प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम तथा महत्वपूर्ण शर्तें निर्धारित की हुई है और जो नागरिक नियमों शर्तों की पालना करते हैं और उनके अंतर्गत ही आते हैं वह राशन कार्ड के लिए पात्र माने जाते हैं और पात्र होने पर राशन कार्ड भी मिल जाता है तथा राशन कार्ड से मिलने वाली खाद्य सामग्रियां भी मिलने लगती है। पात्रता मापदंड में सबसे पहला नियम यह है कि आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
नागरिक के पास चार पहिया वाहन मौजूद नहीं होना चाहिए वहीं सरकारी नौकरी भी नहीं होनी चाहिए और नागरिक आयकर को जमा करने वाला भी नहीं होना चाहिए। ऐसे जो भी नागरिक है और राशन कार्ड को प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें एक बार राशन कार्ड लिस्ट में नाम आ जाने के बाद राशन कार्ड जरूर मिल जाएगा यह पात्रता मापदंड के कुछ सामान्य नियम है इसके अलावा भी कुछ राज्यों के अंतर्गत अतिरिक्त नियम मौजूद हो सकते हैं तो ध्यान रहे सभी नियमों की पालना जरूर करनी है।
राशन कार्ड का उपयोग
राशन कार्ड को उपयोग में लेकर राशन वितरण करने वाली दुकान पर जाकर वहां से उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री प्राप्त की जा सकती है और नागरिकों को यह खाद्य सामग्री मिल सके इसी मुख्य उद्देश्य के साथ सरकार नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान करती है। इसके अलावा राशन कार्ड का उपयोग विभिन्न सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है। जैसे कि पीएम उज्जवला योजना के चलते सभी नागरिक राशन कार्ड को उपयोग में लेकर मुक्त में गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड लिस्ट को कहाँ देखें
राशन कार्ड की लिस्ट आसानी से देख सके इसके लिए दो अलग-अलग तरीके उपलब्ध करवाए गए हैं जिसमें पहला तरीका ऑनलाइन वाला है और इसमें आधिकारिक पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं दूसरा तरीका ऑफलाइन वाला है जिसमें नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं। दोनों ही तरीके आसान है ऐसे में किसी भी तरीके को उपयोग में ले सकते है।
राशन कार्ड लिस्ट में नाम होने पर क्या करें
नए आवेदक जिन्होंने कुछ समय पहले ही राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है ऐसे सभी नागरिक राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के बाद यदि नाम देखने को मिल जाए तो ई केवाईसी की प्रक्रिया जरूर पूरी करवाए यह सबसे आवश्यक कार्य है और इसे करवाना सरकार के द्वारा अनिवार्य किया गया है ऐसे में इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। और ईकेवाईसी की प्रक्रिया नजदीकी राशन वितरण करने वाली दुकान पर जाकर वहां से आसानी से करवाई जा सकती है।
राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
- राशन कार्ड लिस्ट के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब राशन कार्ड डीटेल्स ओं स्टेट पोर्टल का विकल्प ढूंढकर इस विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी राज्यों में से अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमें नाम चेक करें।
- यदि नाम देखने को मिल जाता है तो कुछ दिन इंतजार करें और फिर राशन कार्ड भी मिल जाएगा।