ऐसे उम्मीदवार जो रेलवे विभाग में कार्यरत होने के लिए निरंतर ही प्रयास कर रहे हैं उन सभी के लिए हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा बहुत ही अच्छी तथा महत्वपूर्ण भर्ती का खुलासा कर दिया गया है। बताते चले कि यह भर्ती मुख्य रूप से टेक्नीशियन के लिए है।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने के साथ स्पष्ट रूप से बताया गया है कि यह भर्ती ग्रेड 1 तथा ग्रेड 3 के पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है जिस पर महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार अपने आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती के लिए भले ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है परंतु अभी आवेदन प्रक्रिया का डेट शेड्यूल आना बाकी है। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आवेदन हेतु डेट जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की लिंक को सक्रिय कर दिया जाएगा।
Railway Vacancy 2025
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा टेक्नीशियन पदों के लिए जारी किए गए नोटिस में 6374 पदों का जिक्र किया गया है जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों के लिए 18 जोन तथा विभिन्न प्रोडक्शन यूनिट्स में नौकरी करने का अवसर मिलने वाला है।
भर्ती के लिए जारी की गई यह पद संख्या अभी अस्थायी है अर्थात आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद पद संख्या में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। बताते चलें कि विभाग के द्वारा भर्ती को आयोजित किए जाने के लिए तैयारी काफी विशेष तरीके से करवाई जा रही है।
रेलवे भर्ती के लिए योग्यताएं
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यताओं को निम्न प्रकार से निर्धारित किया गया है।-
- इस भर्ती में भारत के किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- उनकी बेसिक शिक्षा यानी कक्षा दसवीं तथा 12वीं अच्छे अंकों के साथ पूरी हुई हो।
- उम्मीदवार के पास बीएससी या फिर संबंधित विषय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
- टेक्नीशियन के पदों के लिए आईटीआई संबंधी डिप्लोमा भी आवश्यक है।
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे टेक्नीशियन के पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करते हैं उनके लिए आवेदनशुल्क का भी निर्धारण किया जाएगा अर्थात आवेदन के साथ उनके लिए निर्धारित शुल्क को अपनी श्रेणी के अनुसार भुगतान करना अनिवार्य होगा।
बताते चलें की भर्ती के नोटिस में आवेदन शुल्क की जानकारी स्पष्ट रूप से दर्ज नहीं की गई है। जो उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करते हैं तो ऑनलाइन पेज में ही उनके लिए आवेदन शुल्क संबंधी डिटेल प्राप्त हो पाएगी इसके बाद में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए आयु सीमा
रेलवे की यह टेक्नीशियन भर्ती ग्रेड एक तथा ग्रेड 3 के लिए जारी की जा रही है जिसके लिए आयु सीमा भी अलग-अलग प्रकार से है।-
- दोनों ही स्तर के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है।
- इसके अलावा ग्रेड 1 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा को 36 वर्ष तक का सीमित किया गया है।
- अगर हम ग्रेड तीन की बात करें तो इसमें आयु सीमा केवल 23 वर्ष तक के लिए है।
- आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है।
- अगर आप आयु सीमा की गणना संबंधित तैयारी जानकारी चाहते हैं तो नोटिफिकेशन में जरूर एंटर करें।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के अंतर्गत चयन प्रक्रिया तीन चरणों के माध्यम से पूरी करवाई जाएगी। बताते चलें की भर्ती का पहला चरण सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा का होगा जिसमें सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी उपस्थिति देनी अनिवार्य होगी।
सीबीटी परीक्षा में जो उम्मीदवार सफलता प्राप्त करते हैं उनके लिए अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने आवश्यक होंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद इन उम्मीदवारों का सामान्य मेडिकल चेकअप किया जाएगा इसके बाद ही ये पदों हेतु चयनित हो सकेंगे।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद निम्न ऑनलाइन चरणों के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं।-
- सबसे पहले भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर पहुंचना होगा।
- इस नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक मिल जाएगी वहां पर क्लिक करना होगा।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अंत में अनुमतियों के आधार पर अपना फॉर्म सबमिट कर देना होगा।
- फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
FAQs
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी हुआ है?
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का नोटिफिकेशन जून महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किया गया है।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की चयन प्रक्रिया कब होगी?
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की चयन प्रक्रिया आवेदन पूरे होने के बाद अगस्त महीने तक करवाए जाने की संभावना है।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में किन उम्मीदवारों के लिए आरक्षण मिलेगा?
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण मिलेगा।


