प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना को हमारी सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है। इसके माध्यम से छोटे और मध्यम कारोबार के लिए सरकार वित्तीय मदद देती है। इस तरह से ऐसे व्यापारी जो अपने किसी छोटे बिजनेस को आरंभ करना चाहते हैं या फिर इसे बढ़ाना चाहते हैं तो वे लोन ले सकते हैं।
इस प्रकार से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य रूप से यही उद्देश्य है कि छोटे और मध्यम आकार वाले कारोबारों को वित्तीय तौर पर मदद प्रदान की जाए। इस तरह से उद्यमियों को अपना बिजनेस आरंभ करने में या इसका विस्तार करने में मदद मिल जाती है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपना खुद का कोई व्यवसाय आरंभ करें या पहले से शुरू किए गए बिजनेस को विस्तारित करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस योजना से फायदा जरूर लेना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है इस योजना के द्वारा कितने तरह के लोन लिए जा सकते हैं। साथ में पात्रता मानदंड, ब्याज दरें और जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
Pradhanmantri Business Loan Yojana
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना का वास्तविक नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। इस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत बिना किसी गारंटी के छोटे कारोबारियों को सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मिलती है। ऐसे निवासी जो सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्योग के लिए सरकार से मदद लेना चाहते हैं तो इन्हें सरकार सहायता देती है।
इस प्रकार से हम आपको बता दें कि योजना के अंतर्गत अधिकतम आपको 10 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है। इस तरह से हर व्यक्ति की आवश्यकता के अनुसार योजना के तहत तीन तरह के लोन मिलते हैं जैसे शिशु, किशोर और तरुण। तो सरकार से वित्तीय सहायता लेकर आप अपने व्यापार को आरंभ कर सकते हैं, इसका विस्तार कर सकते हैं, उपकरण खरीद सकते हैं।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के प्रकार
अगर आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको 3 प्रकार के लोन सरकार की तरफ से मिलते हैं जैसे –
शिशु लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु लोन ऐसे लोगों को मिलता है जो अपना कोई नया कारोबार आरंभ करना चाहते हैं। इसके तहत आपको सरकार 50000 रूपए तक का ऋण प्रदान करती है।
किशोर लोन
ऐसे उद्यमी जिनका पहले से ही अपना व्यवसाय है और वे चाहते हैं कि अपने काम का विस्तार करें तो वे सब किशोर लोन ले सकते हैं। आपको हम बता दें कि किशोर लोन के अंतर्गत आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का कर्ज सरकार से आसानी से मिल जाता है।
तरुण लोन
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के तहत तरुण लोन ऐसे लोगों को मिलता है जिनका पहले से ही अपना कारोबार है, लेकिन इसको विस्तारित करने हेतु पैसे की जरूरत है। तो ऐसे उद्यमियों को 500000 रूपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन इस श्रेणी के तहत मिल जाता है।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना का उद्देश्य
पीएम मुद्रा लोन योजना का मुख्य रूप से उद्देश्य छोटे और मध्यम कारोबारों को वित्तीय मदद प्रदान करके सक्षम बनाना है। इस तरह से हमारी सरकार चाहती है कि छोटे कारोबारी वित्तीय तौर पर मजबूत बन सकें और इसके साथ ही सरकार रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना चाहती है।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लाभ
यदि आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन लेते हैं तो तब आपको इसके द्वारा बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं जैसे –
- बिना किसी गारंटी के आपको लोन मिल जाता है।
- लोन लेने के लिए प्रक्रिया बहुत ही सरल और तेज है।
- योजना के द्वारा लोन लेने पर किफायती ब्याज दरें चुकानी पड़ती हैं।
- छोटे और मध्यम बिजनेस को शुरू करने के लिए उत्कृष्ट है।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लिए पात्रता मानदंड
यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो तब आपको सरकार से कर्ज तभी मिल सकता है जब आप निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते होंगें –
- मुद्रा लोन लेने हेतु आवश्यक है कि आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक का कारोबार माइक्रो स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज यानि एमएसएमई की श्रेणी के अंतर्गत आता हो।
- व्यक्ति को किसी भी बैंक से दोषी घोषित नहीं किया गया हो।
- आवेदक की उम्र अनिवार्य तौर पर 18 साल से 65 साल तक के बीच में हो।
- आवश्यक है कि आपके पास व्यवसाय को शुरू करने की एक अच्छी योजना हो।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत ब्याज दर
अगर आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के तहत कर्ज लेते हैं तो ऐसे में आपको जो ब्याज जमा करना होगा वह इस बात के ऊपर निर्भर होगा कि आपने कौन से बैंक से और कितना लोन लिया है। साथ ही हम आपको बता दें कि पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत आपको जो लोन मिलता है वह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और साथ में आपके कारोबार के प्रकार के अनुसार प्रदान किया जाता है।
इस प्रकार से हम आपको बता दें कि यदि आप इस योजना के तहत 50000 से 5 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं तो तब आपको 8% से लेकर 12% तक का ब्याज चुकाना पड़ता है। जबकि 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण लेने पर आपको बैंक के अनुसार और राशि के आधार पर ब्याज दर अलग-अलग जमा करनी पड़ सकती हैं।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत देश के जो भी निवासी लोन लेना चाहते हैं तो इनके पास कुछ दस्तावेज होने अत्यंत आवश्यक है जैसे –
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का पूरा भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- मौजूदा समय की दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो
- पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा वोटर आईडी में से कोई एक दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र के लिए स्कूल प्रमाण पत्र अथवा जन्म प्रमाण पत्र
- पता प्रमाण पत्र
- व्यवसाय का पता
- दुकान का लाइसेंस और जीएसटी पंजीकरण
- बैंक स्टेटमेंट
- जाति प्रमाण पत्र अगर आवेदक एससी एसटी ओबीसी श्रेणी से है
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना की जानकारी
अगर आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन लेना चाहते हैं और आवेदन जमा करना चाहते हैं तो आपको इससे पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेना जरूरी है जैसे –
- लोन लेने से पहले आपको ब्याज दरों की तुलना अच्छे से करनी चाहिए।
- जिन बैंकों से मुद्रा लोन मिलता है इन सबके लोन विकल्पों की सही से जांच करनी चाहिए।
- बैंक की लोन की शर्तों को और नीतियों को अच्छी तरह से पढ़कर समझ लेना चाहिए ताकि बाद में कोई समस्या ना हो।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के जरिए से अगर आप लोन लेना चाहते हैं और अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो ऐसे में आप निम्नलिखित तरीका अपना सकते हैं –
- सबसे पहले आपको मुद्रा लोन लेने के लिए बैंक की वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको लोन लेने वाला आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और इसे सही प्रकार से भर लेना है।
- आपको अपने आवेदन फार्म को और सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर बैंक चले जाना है।
- ध्यान रहे कि आप अपना आवेदन ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं और बैंक शाखा में जाकर भी जमा कर सकते हैं।
- बैंक अधिकारी के द्वारा आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाएं आपको इन सबको जमा करना है।
- यदि आप पात्र होंगे तो ऐसे में आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा और तय किए गए बैंक के कार्य दिवस के तहत लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।