केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान समय में देश के अंतर्गत पीएम सूर्य के मुफ्त बिजली योजना लागू की हुई है और इस योजना का लाभ नागरिकों तक पहुंचा जा रहा है यह योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से सब्सिडी का लाभ प्राप्त करके घर की छत पर सोलर पैनल को लगवाया जा सकता है। जिससे मुफ्त में बिजली मिलेगी साथ ही अन्य फायदे भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में जो नागरिक बिजली के महंगे बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं उनके लिए यह एक बढ़िया योजना है।
इस योजना की शुरुआत पिछले साल ही 13 अप्रैल 2024 के दिन की गई थी और इससे संबंधित अनेक प्रकार की आधिकारिक घोषणाएं भी की गई थी जिसमें सरकार के द्वारा यह भी कहा गया था कि इस योजना का लाभ 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचाया जाएगा ऐसे में इस लक्ष्य के साथ ही लगातार सरकार के द्वारा नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है और लाखों नागरिकों तक लाभ पहुंच चुका है। वही अभी भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लिया जा सकता है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
पीएम सूर्य घर का मुफ्त बिजली योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की जाने वाली योजना है। इस योजना की वजह से बिजली की कमी की पूर्ति अब सौर ऊर्जा से पूरी की जा रही है। और इसमें नागरिकों को यह फायदा मिल रहा है कि उनके घर की छत पर ही सोलर पैनल लगाया जाता है जिससे कि वह 300 यूनिट तक की बिजली को आसानी से मुफ्त में ही उपयोग में ले सकते हैं।
इस योजना को लेकर भारत सरकार के द्वारा आधिकारिक पोर्टल भी लॉन्च किया हुआ है ताकि सभी नागरिक आसानी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सके ऐसे में जो भी नागरिक आवेदन करना चाहते हैं वह पूरी जानकारी को जानकर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक बार जानकारी को कंफर्म करके आसानी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी
इस योजना में सब्सिडी की राशि अलग-अलग प्रकार के किलोवाट के सोलर पैनल के हिसाब से अलग-अलग प्रदान की जाती है जिसमें नागरिकों को न्यूनतम 30 हज़ार रूपये से लेकर अधिकतम 78 हज़ार रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 1 किलोवाट के सोलर पैनल के सिस्टम को लगवाने पर सब्सिडी ₹30000 की मिलती है। 2 किलोवाट पर ₹60000 की सब्सिडी और 3 किलोवाट या इससे ज्यादा किलोवाट के सोलर पैनल पर 78,000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य
इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों तक प्रत्येक महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में पहुंचना है जिससे उन्हें बिजली कंपनियों के महंगे बिजली के बिल से राहत मिल सके। साथ ही इस योजना की वजह से पर्यावरण की रक्षा भी होती है क्योंकि इस योजना में घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है जिसमें सौर ऊर्जा से बिजली बनती है और इसमें पर्यावरण को किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होता है जबकि अन्य पारंपरिक तरीकों में पर्यावरण को नुकसान होता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा अच्छी ज्यादा सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- सोलर पैनल लगवाकर नागरिक स्वयं बिजली बना सकते और उपयोग में ले सकते है इससे उन्हें अन्य पर निर्भर नहीं रहना होता है।
- भारत सरकार ने पूरे देश में सभी जगह पर यह योजना लागू कर दी है जिसके चलते कहीं से भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है ऐसे में निशुल्क ही आवेदन करके सब्सिडी के लाभ के साथ सोलर पैनल को लगवाया जा सकता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पात्रता मापदंड
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- घर में बिजली कनेक्शन जरूर लिया हुआ होना चाहिए।
- खुद का मकान होना चाहिए।
- घर की छत पर सोलर पैनल को लगवाने के लिए पर्याप्त स्थान जरूर होना चाहिए।
- सोलर पैनल लगवाने के बाद में सब्सिडी की राशि मिलेगी ऐसे में सोलर पैनल को लगवाने के लिए पर्याप्त राशि मौजूद होनी चाहिए।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ओपन करें।
- अब विस्तृत रूप से जानकारी को जाने और रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें और फिर आवेदन फॉर्म में प्रत्येक जरूरी जानकारी को दर्ज करें।
- इतना करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है और फिर आगे से स्वीकृति मिलने को लेकर इंतजार करना है।
- स्वीकृति मिल जाने पर सोलर पैनल को इंस्टॉल करवा लेना है और संबंधित जानकारी पोर्टल पर दर्ज कर देनी है।
- अब नेट मीटर को लगवा लेना है और फिर डिस्कॉम निरीक्षक को लेकर इंतजार करना है।
- इतना हो जाने के बाद आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कमिश्निंग प्रमाण पत्र चेक करना है और मौजूद होने पर बैंक खाते की जानकारी तथा रद्द चेक जमा करना है।
- इसके बाद कुछ दिनों के अंतर्गत सब्सिडी की राशि बैंक खाते में मिल जाएगी।