PM Home Loan Subsidy Yojana: घर बनाने के लिए सरकार दे रही लोन, देखे पूरी जानकारी

देश के प्रधानमंत्री के द्वारा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब नागरिकों के लिए पीएम होम लोन सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना को ऐसे शहरी नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है जो कच्चे मकान में या फिर किराए के घर में रहते हैं। इस तरह से निम्न आय वर्ग के नागरिकों को सरकार इस योजना का फायदा देगी।

यहां आपको हम यह भी बता दें कि पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के द्वारा कम कमाई करने वाले शहरी नागरिकों को 20 वर्षों के लिए सरकार की तरफ से 9 लाख रुपए तक का होम लोन दिया जाता है। इस होम लोन पर 3 प्रतिशत से लेकर 6.5 फीसद तक ब्याज में छूट भी प्रदान की जाएगी।

अगर आपको पीएम होम लोन सब्सिडी योजना का फायदा लेना है तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आप कैसे होम लोन ले सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यह योजना क्या है। होम लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता शर्तें, जरूरी दस्तावेज और आवेदन कैसे दिया जा सकता है।

PM Home Loan Subsidy Yojana

देश के प्रधानमंत्री के द्वारा निम्न आय वर्ग के शहरी नागरिकों के लिए पीएम होम लोन सब्सिडी योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को सरकार से 9 लाख रुपए तक का होम लोन घर बनाने के लिए मिलेगा।

इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि हर वर्ष लाभार्थी व्यक्तियों को ब्याज सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त होगा। योजना के अंतर्गत लोन प्रदान करने के लिए सरकार ने 60 हजार करोड रुपए को खर्च करने का अपना महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस प्रकार से 25 लाख ‌आवेदन जमा करने वाले नागरिकों को होम लोन दिया जाएगा।

यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का फायदा केवल ऐसे लोगों को मिल पाएगा जो शहरों में रहते हैं और जिनकी कमाई काफी कम है। ऐसे लोगों को सरकार काफी सस्ते दामों में स्वयं का घर उपलब्ध कराएगी। इस प्रकार से जो लोग किराए के घर में रहते हैं या फिर झुग्गी झोंपड़ी में रहते हैं इन्हें अपना खुद का सस्ता घर मुहैया कराया जाएगा।

लेकिन हम आपको यह बता दें कि अभी सरकार के द्वारा इस योजना को लागू करने की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। परंतु हम बता दें कि शीघ्र ही कैबिनेट की तरफ से इस योजना को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके बाद फिर शहरी गरीब नागरिकों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

शहरों में रहने वाले जो निम्न आय वर्ग के नागरिक प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इन्हें इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा –

  • प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना के लिए सभी जाति के और सभी धर्म के नागरिकों द्वारा आवेदन दिया जा सकता है।
  • योजना के तहत ऐसे लोगों को लाभ प्राप्त होगा जो शहर में किराए के घर में या कच्चे मकान में या फिर झुग्गी या चौल अथवा झोंपड़ी में निवास करते हैं।
  • शहरों में रहने वाले ऐसे गरीब नागरिक जिन्हें पीएम आवास योजना का फायदा नहीं मिल पाया है इन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री होम लोन सबसे योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आवेदक का बैंक खाता और आधार कार्ड एक दूसरे से लिंक हो।
  • इस योजना का फायदा लेने के लिए यह भी आवश्यक है कि आवेदक किसी दूसरे बैंक द्वारा दोषी घोषित नहीं किया गया हो।

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना के लिए आपको आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे –

  • आधार कार्ड
  • जातिप्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप शहर में रहते हैं और आप पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको बता दें कि अभी आप सभी को कुछ दिन प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। दरअसल इसके पीछे कारण है कि अभी इस योजना को सरकार द्वारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

इस तरह से ऐसी आशा है कि कैबिनेट की तरफ से जल्दी ही इस योजना को मंजूरी मिल जाएगी और इसके बाद फिर पीएम होम लोन सब्सिडी योजना को लान्च कर दिया जाएगा। जब यह योजना शुरू हो जाएगी तो इसके बाद सभी पात्रता रखने वाले नागरिक अपने आवेदन को दे पाएंगे और योजना का लाभ भी उठा सकेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram