Panchayati Raj Vibhag Bharti: पंचायती राज विभाग भर्ती के आवेदन फॉर्म भरना शुरू

बिहार राज्य में लोक सेवा आयोग के द्वारा हाल ही में 71 विषयों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के नोटिस को जारी किया गया है। बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण नोटिस के अनुसार पंचायती राज विभाग समेत कई मुख्य विभागों के महत्वपूर्ण पदों की भर्ती को पूरा किया जाने वाला है।

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से यह नोटिफिकेशन 2 जून 2025 को जारी कर दिया गया था। 2 जून को नोटिफिकेशन के साथ ही भर्ती वाली लिंक को एक्टिव किया जा चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 2 जून से लेकर 30 जून 2025 तक अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

बीएससी यानी सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा अलग-अलग सेवाओं तथा संवर्गों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके प्रति बिहार राज्य के उम्मीदवारों में काफी उत्साहना नजर आई है तथा वे भारी संख्या में यहां पर आवेदन कर रहे हैं।

Panchayati Raj Vibhag Bharti

पंचायती राज विभाग भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि भर्ती के अंतर्गत मुख्य रूप से पंचायती राज विभाग, राजस्व एवं भूमि विभाग ,सहकारिता विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ,एससी , एसटी कल्याण विभाग, वित्त विभाग इत्यादि पदों के लिए या भर्ती जारी हुई है।

जारी किए गए इन सभी मुख्य विभागों की भर्ती के लिए 1250 पद खाली किए गए हैं जो अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग संख्या में आवंटित है। उम्मीदवार जिस भी विभाग में आवेदन करना चाहते हैं उस विभाग के पद अनिवार्य रूप से आवेदन करने से पहले जान ले।

पंचायती राज विभाग भर्ती के लिए योग्यताएं

पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभाग के पदों के लिए उम्मीदवारों को निम्न योग्यताओं से परिपूर्ण होना आवश्यक है।-

  • भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की बेसिक शिक्षा कंप्लीट हो।
  • उनके पास संबंधित विषय से स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • उनके पास बेसिक कंप्यूटर का नॉलेज भी हो तथा भाषा शैली अच्छी हो।
  • अलग-अलग विभाग के पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।

पंचायती राज विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा भर्ती के नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से यह दर्ज किया गया है कि सभी उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों हेतु आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी अनिवार्य रूप से करना होगा। यह आवेदन शुल्क आरक्षित तथा अनारक्षित श्रेणियां के लिए अलग-अलग प्रकार से है।

ऐसे उम्मीदवार जो अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत यानी सामान्य या फिर पिछड़ा वर्ग में आते हैं उन सभी के लिए आवेदनशुल्क के तौर पर ₹700 भुगतान करने होंगे इसके अलावा आरक्षण श्रेणियां के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार जैसे अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति समेत महिला एवं दिव्यांग जन के लिए केवल ₹150 ही शुल्क के तौर पर लग रहे हैं।

पंचायती राज विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा

इस महत्वपूर्ण भर्ती में उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा का निर्धारण भी किया गया है जो इस प्रकार से है।-

  • उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा कुछ विभाग में यह आयु सीमा 22 वर्ष से शुरू है।
  • इस न्यूनतम आयु सीमा के साथ अधिकतम आयु सीमा को सामान्य रूप से 37 वर्ष तक का रखा गया है।
  • आरक्षण के तौर पर विशेष रूप से आरक्षित श्रेणियां के लिए आयु सीमा में छूट भी मिलने वाली है।
  • आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जा रही है।

पंचायती राज विभाग भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा पंचायती राज विभाग के समय जारी किए गए अन्य सभी विभागों के पदों के लिए विशेष प्रकार से चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाने वाला है। बताते चलें की भर्ती के पहले चरण में आवेदन के बाद प्रारंभिक परीक्षा लिखित रूप में करवाई जाएगी।

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं उनके लिए मुख्य परीक्षा में आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन होने पर उनके लिए साक्षात्कार आयोजित करवा जाएंगे। परीक्षा के तीनों चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों के नाम मेरिट के माध्यम से शॉर्टलिस्ट होंगे। मेरिट में शामिल उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अलग-अलग विभागों में योग्यता अनुसार पद नियुक्त किया जाएगा।

पंचायती राज विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से रखी गई है जिसके चरण में प्रकार से हैं।-

  • आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
  • यहां से नोटिफिकेशन को खोजते हुए उसमें इंटर करना होगा।
  • नोटिफिकेशन में से भर्ती की डिटेल प्राप्त करें और एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अब आवेदनशुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से भर्ती का आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।

FAQs

पंचायती राज विभाग भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा कब होगी?

भर्ती के आवेदन के बाद इसकी परीक्षा 30 अगस्त 2025 को करवाई जाने वाली है।

पंचायती राज विभाग भर्ती का सिलेबस कहां से प्राप्त करें?

पंचायती राज भर्ती की परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट या फिर इंस्टिट्यूट सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं।

पंचायती राज भर्ती में सबसे अधिक छूट किसे मिलने वाली है?

पंचायती राज भर्ती में सबसे अधिक छूट आरक्षित वर्ग तथा महिला उम्मीदवारों के लिए मिलने वाली है।

Leave a Comment

Join Telegram