Mukhyamantri Work From Home Yojana: सरकार दे रही घर बैठे रोजगार, 8वीं 10वीं पास आवेदन करें

यदि आपने आठवीं या फिर दसवीं कक्षा पास कर ली है और आप अपने घर से ही कोई काम करना चाहते हैं तो आज आपको बताने के लिए हमारे पास एक खुशखबरी है। राजस्थान की सरकार ने अपने राज्य की सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 4525 पदों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन की घोषणा की है।

इस प्रकार से महिलाओं को घर बैठे ही नौकरी मिलेगी और इच्छुक महिलाएं यदि आवेदन देना चाहती हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं। ‌ आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और ऐसे में 31 जुलाई तक मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत आवेदन दिया जा सकता है।

अगर आपको भी राजस्थान सरकार की आरंभ कर की गई इस योजना के तहत आवेदन देकर नौकरी प्राप्त करनी है तो हमारा आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। हम आपको इस लेख में आज बताएंगे कि मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि क्या रखी गई है।

Mukhyamantri Work From Home Yojana

राज्य सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के लिए बताते चलें कि ऐसी महिलाएं जिन्होंने आठवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की हुई है वे सब इस योजना के तहत घर बैठे नौकरी कर सकती हैं।

योजना के अंतर्गत बंपर यानि कि 4525 खाली पदों पर उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। इस प्रकार से वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ है और महिलाएं 31 जुलाई तक अपना आवेदन जमा कर सकती हैं। पर‌ ध्यान रहे कि यदि आप अंतिम तिथि तक अप्लाई नहीं करती हैं तो फिर आपको इस योजना के तहत नौकरी नहीं मिलेगी।

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना इन विभागों में मिलेगा काम

निम्नलिखित हम आपको उन सभी विभागों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां पर महिलाओं को राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत नौकरी मिलेगी –

  • सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
  • वित्त विभाग
  • महिला सशक्तिकरण विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
  • राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम के लिए पात्रता

अगर आपको अपने घर पर रहते हुए ही नौकरी करनी है और आत्मनिर्भर बनना है तो ऐसे में आपको आवेदन जमा करने के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –

  • आवेदन देने वाली महिला राजस्थान राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए क्योंकि यह योजना केवल राजस्थान की महिलाओं के लिए है।
  • महिला की उम्र न्यूनतम 18 साल तक होनी आवश्यक है।
  • जो महिलाएं 8वीं या फिर 10वीं कक्षा को पास कर चुकी हैं वे मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत आवेदन दे सकती हैं। ‌
  • इस योजना के तहत राजस्थान राज्य सरकार ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता देगी जो विकलांग, तलाकशुदा, विधवा, आर्थिक रूप से कमजोर और हिंसा पीड़ित हैं।

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत नौकरी प्राप्त करने हैं तो ऐसे में आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन के समय जमा करने होंगे जैसे –

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • यदि लागू हो तो विधवा, विकलांग इत्यादि महिलाओं को विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र देना होगा
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए जो भी महिला उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करने की इच्छुक हैं तो इन्हें निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल करके अपना आवेदन जमा कर देना है –

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • होम पेज पर अब आपको ऑनबोर्डिंग विकल्प में जाना है और एप्लीकेंट ओनली फीमेल वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आगे आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के बटन को दबाना है।
  • इसके बाद दूसरे पृष्ठ में आपको अपना जन आधार नंबर और साथ में अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करके फैच डिटेल्स का बटन दबाना है।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करके सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है।
  • इसके बाद आगे आपको एक यूजरनेम और साथ में पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से आपको लॉगिन करना है।
  • यहां पर अब आपको अपनी सभी मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को लिखना है।
  • इसके बाद सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करके फिर अपना फॉर्म सबमिट करना है।
  • आपके आवेदन की स्थिति से जुड़ी हुई जानकारी आपको एसएमएस के जरिए से दी जाएगी।

Leave a Comment