MP Free Laptop Yojana Payment Status: खाते में आ गए 25000 रूपए, पेमेंट स्टेटस चेक करें

मध्य प्रदेश की सरकार ने अपने 12वीं कक्षा के पास विद्यार्थियों के लिए फ्री लैपटॉप योजना को शुरू किया है। इसके अंतर्गत 12वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 85% अंक हासिल किए हैं इन्हें 25000 रूपए का अनुदान लैपटॉप खरीदने के लिए दिया जा रहा है।

तो ऐसे में विद्यार्थियों ने काफी बड़ी संख्या में अपना आवेदन पत्र जमा किए था जिससे कि इन्हें लैपटॉप के लिए मदद मिल सके। तो आपको हम बता दें कि सभी आवेदकों को अब चाहिए कि एमपी फ्री लैपटॉप योजना पेमेंट स्टेटस को चेक कर लें जिससे कि इन्हें पता चले कि इन्हें भुगतान किया गया है अथवा नहीं।

परंतु बहुत से छात्र और छात्राओं को नहीं पता होता कि कैसे योजना के तहत पेमेंट की स्थिति को जांचा जा सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बिना किसी कठिनाई के कुछ ही मिनट में कैसे अपने पेमेंट की स्थिति को चेक करके यह जान सकते हैं कि आपको मध्य प्रदेश सरकार लैपटॉप के लिए सहायता करेगी या नहीं।

MP Free Laptop Yojana Payment Status

आज का युग क्योंकि अत्यधिक डिजिटल बन चुका है इसलिए शिक्षा का स्वरूप भी इसी के अनुसार बहुत तेजी के साथ बदलने लगा है। विद्यार्थियों को अब ना केवल ऑफलाइन तरीके से पढ़ाई करने का मौका मिलता है बल्कि बहुत सारे ऐसे कोर्स हैं जो छात्र ऑनलाइन कर सकते हैं।

इस प्रकार से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की बात हो या फिर किसी प्रोजेक्ट को बनाने की। सभी के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों के पास अपना खुद का लैपटॉप होना चाहिए। परंतु समस्या की बात यह है कि हर विद्यार्थी आर्थिक तौर पर इतना सामर्थ नहीं होता कि वह लैपटॉप को खरीद सके।

तो ऐसे में मध्य प्रदेश की सरकार ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए छात्रों को फ्री में लैपटॉप प्रदान करने का फैसला लिया है। इस योजना के माध्यम से पात्रता रखने वाले सारे विद्यार्थियों को 25000 रूपए की आर्थिक सहायता एमपी सरकार से सीधे तौर पर बैंक खाते में मिलती है। इस प्रकार से छात्र और छात्राएं इस योजना के तहत लैपटॉप प्राप्त करके रोजगार के बेहतर अब से प्राप्त करने योग्य बन रहे हैं।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी फ्री लैपटॉप योजना को इसलिए आरंभ किया है ताकि राज्य में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। इस तरह से सरकार का उद्देश्य होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

विद्यार्थियों के पास अपना खुद का लैपटॉप होगा तो ऐसी स्थिति में इनकी तकनीकी क्षमता और साथ में इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत मदद मिल जाती है। इस तरह से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा में समानता बनाए रखने के लिए सरकार इस योजना को चला रही है।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता मानदंड

यदि आप एक होनहार विद्यार्थी हैं आप चाहते हैं कि आपको मध्य प्रदेश सरकार बिल्कुल मुफ्त में लैपटॉप के लिए सहायता करें तो ऐसे में इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड पूरे करने आवश्यक हैं –

  • आवेदन देने वाला छात्र अनिवार्य तौर पर मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  • छात्र ने एमपी बोर्ड से 12वीं कक्षा पास कर ली हो।
  • अगर छात्र सामान्य वर्ग से संबंध रखता है तो ऐसे में इसने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 85% अंक हासिल किए हो।
  • जबकि आरक्षित वर्गों के लिए जरूरी है कि 12वीं कक्षा में सारे विद्यार्थियों ने न्यूनतम 75% अंक हासिल किए हो।
  • छात्र के परिवार की हर साल की आमदनी 6 लाख रुपए से ज्यादा ना हो।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मध्य प्रदेश राज्य के जो छात्र और छात्राएं एमपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इनके पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज होने चाहिएं –

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

एमपी फ्री लैपटॉप योजना का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

निम्नलिखित हम आपको मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के पेमेंट स्टेटस को चेक करने की पूरी प्रक्रिया विस्तृत रूप से बता रहे हैं–

  • सर्वप्रथम आपको एमपी फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर लैपटॉप वितरण वाला एक लिंक दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  • यहां अब आपको मेनू में ई भुगतान की स्थिति के विकल्प को क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको विभिन्न विकल्पों में से भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।
  • यह आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको अपना 12वीं कक्षा का रोल नंबर सही तरह से लिखना है।
  • इसके बाद आपको यह चयन करना है कि आपने कौन से साल में 12वीं की परीक्षा पास की है।
  • आगे फिर आपको गेट डीटेल्स ऑफ मेरीटोरियस स्टूडेंट्स के विकल्प को दबाना है।
  • यहां अब आपके सामने एमपी फ्री लैपटॉप योजना का पेमेंट स्टेटस आ जाएगा जिसे आप चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment