Mahila Startup Yojana Online Apply: महिला स्टार्टअप योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू

महिला स्टार्टअप योजना देश के राज्य में निवास करने वाली महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली है इस योजना की शुरुआत 5 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र से की गई थी महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई थी और महिलाओं को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है वही अभी भी महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है क्योंकि अभी भी यह योजना चालू है।

भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की वजह से महिलाओं की स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है अनेक महिलाएं स्वयं के बिजनेस शुरू करके और बिजनेस में बढ़ोतरी करके आगे बढ़ रही है और योजनाओं की वजह से ही महिलाओं को घर से बाहर निकलने का मौका भी मिल रहा है पुरुषों की तरह ही महिलाएं भी आगे बढ़ रही है। और अब विभिन्न योजनाओं में महिला स्टार्टअप योजना भी शामिल हो गई है।

Mahila Startup Yojana Online Apply

महिला स्टार्टअप योजना का पूरा नाम पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना है। इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा की गई थी और सभी पात्र महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंच सके इसके लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का कार्य कौशल रोजगार उद्दोजकता व नविन्यत्ता विभाग को सौंपा हुआ है। इस योजना में महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलती है।

वहीं वित्तीय सहायता अधिकतम 25 लाख रूपये तक की मिलती है ऐसे में जानकारी नहीं होने की वजह से जिन्होंने पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया है वह वर्तमान में इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही मिलेगा क्योंकि महिलाओं के लिए ही यह योजना शुरू की गई है।

महिला स्टार्टअप योजना के लाभ

  • आर्थिक सहायता में महिलाओं को इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता में 1 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक की राशि मिलेगी जिसका उपयोग आसानी से सभी महिलाएं अपने स्टार्टअप के लिए कर सकेंगी।
  • इस योजना की वजह से राज्य में बेरोजगारी की दर कम होगी और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
  • स्टार्टअप के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए महिलाओं को इधर-उधर से लोन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • राज्य के विभिन्न जिलों से महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसके चलते आवेदन घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है।
  • वित्तीय सहायता मिलने की वजह से स्टार्टअप आगे बढ़ेगा जिसके चलते राज्य में अन्य बेरोजगार युवाओं को भी जॉब मिलेगी।

महिला स्टार्टअप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्टार्टअप रिपोर्ट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्टार्टअप में हिस्सेदारी का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महिला स्टार्टअप योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • महिला के पास स्वयं का बिजनेस जरूर होना चाहिए।
  • यदि पार्टनरशिप में बिजनेस है तो ऐसे में महिला का हिस्सा कम से कम 51% जरूर होना चाहिए।
  • बिजनेस से वार्षिक टर्नओवर 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक के बीच में होना चाहिए।
  • स्टार्टअप कम से कम 1 साल से जरूर चल रहा होना चाहिए।
  • स्टार्टअप को डीपीआईटी के द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

महिला स्टार्टअप योजना के तहत आरक्षण

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना में योजना का 25% भाग एससी एसटी ओबीसी एसबीसी और ईबीसी के लिए आरक्षित किया गया है। जिसकी वजह से इन वर्गों के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को अन्य की तुलना में इस योजना में ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। आरक्षण को लेकर अतिरिक्त जानकारी एक बार आधिकारिक वेबसाइट से भी जरूर जाने।

महिला स्टार्टअप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले स्टार्टअप इंडिया पोर्टल की वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
  • इतना करके महिला स्टार्टअप योजना का फॉर्म ओपन कर लेना है और उसमें व्यवसाय को लेकर जानकारी दर्ज कर देनी है।
  • फिर अन्य जानकारी भी दर्ज कर देनी है जिसमें व्यक्तिगत जानकारी तथा दस्तावेज की जानकारी और आदि अन्य जानकारी शामिल रहेगी।
  • इसके बाद दस्तावेजों को अपलोड करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आगे फॉर्म पहुंच जाएगा और स्वीकृति के बाद में इस योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

Join Telegram