DTH Free Channel List: सभी चैनल चलेंगे बिलकुल फ्री, नए चैनल की लिस्ट जारी

डीटीएच फ्री डिश पर लगातार नए-नए चैनल जोड़े जा रहे हैं जिसकी वजह से जो भी नागरिक अपने घर पर डीटीएच फ्री डिश को लगाए हुए हैं वह सभी नए चैनल पर चलने वाले प्रोग्राम को चलाकर प्रोग्राम को देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले सभी को डीटीएच फ्री चैनल की लिस्ट देखनी होगी इससे तुरंत पता चल जाएगा कि आखिर में डीटीएच फ्री डिश पर कौन-कौन से नए चैनल आए हैं तथा कौन-कौन से पुराने चैनल है।

हमारे भारत देश में करोड़ों लोगों ने घर पर मनोरंजन के लिए डीटीएच फ्री डिश को लगाया हुआ है और इसी में चलने वाले चैनलों के माध्यम से नागरिक अपना मनोरंजन कर रहे हैं वहीं देश विदेश में होने वाली घटनाओं से संबंधित जानकारी को डीटीएच फ्री डिश पर मौजूद न्यूज़ चैनलों के माध्यम से हासिल कर रहे हैं। सरकार के द्वारा डीटीएच सेवा की शुरुआत 2004 में की गई थी तभी से गांव-गांव और शहरों में सभी जगह पर डीटीएच फ्री डिश उपयोग में ली जा रही है।

DTH Free Channel List

डीटीएच फ्री डिश पर शुरुआती समय में केवल 33 चैनल उपलब्ध थे जिसमें मात्र कुछ ही प्रोग्राम चलते थे लेकिन अब चैनलों की संख्या बढ़ जाने की वजह से प्रोग्राम भी बढ़ चुके हैं। और चलने वाले किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। वर्तमान में डीटीएच फ्री डिश पर 100 से भी अधिक टीवी चैनल तथा रेडियो चैनल मौजूद है जिसमें से किसी भी समय कोई भी चैनल चलाया जा सकता है।

चैनल में अलग-अलग कैटेगरी के चैनल मौजूद है और अलग-अलग क्षेत्रीय चैनल भी मौजूद है जिसकी वजह से सबसे बड़ा लाभ यह देखने को मिलता है कि अलग-अलग कैटेगरी में से अपनी कैटेगरी का चैनल चलाया जा सकता है वहीं क्षेत्रीय चैनल उपलब्ध होने के चलते क्षेत्र की भाषा में ही चैनल चलाकर प्रोग्राम देख सकते हैं।

डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में शामिल चैनल

  • सोनी वाह
  • ज़ी अनमोल सिनेमा
  • स्टार उत्सव मूवीज
  • गोल्ड माइन्स मूवीज
  • स्टार गोल्ड थ्रिल्स
  • गोल्डमाइन्स बॉलीवुड
  • धमाका मूवीस बिफोरयू
  • दंगल टीवी
  • इशारा चैनल
  • शेमारू टीवी
  • बिग मैजिक
  • डीडी नेशनल
  • आज तक
  • रिपब्लिक भारत
  • इंडिया डेली न्यूज़
  • जिंग
  • डीडी स्पोर्ट
  • संस्कार टीवी
  • साधना टीवी,आदि

डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में अलग-अलग कैटेगरी के चैनल

डीटीएच फ्री डिश पर बहुत सारी कैटेगरी के चैनल उपलब्ध है जिसमें समाचार मनोरंजन फिल्म संगीत धार्मिक खेल और क्षेत्रीय के चैनल उपलब्ध है। और इन अलग-अलग कैटेगरी में बहुत सारे कुछ पॉपुलर चैनल भी मौजूद है। जैसे की समाचार में आज तक एबीपी न्यूज़ ज़ी न्यूज़ और डीडी न्यूज़ के चैनल पॉपुलर है। वही मनोरंजन के लिए दंगल टीवी बिग मैजिक और फिल्म के लिए बिफोर यू मूवीस तथा स्टार उत्सव मूवीस चैनल पॉपुलर है।

डीटीएच फ्री डिश के चैनलों की विशेषताएं

डीटीएच फ्री डिश पर मौजूद चैनल पर किसी भी प्रकार का चैनल चलाने पर कोई भी मासिक शुल्क नहीं लिया जाता है।
केवल सेटअप बॉक्स और डिश लगवाने का खर्च एक ही बार करना होता है और फिर आजीवन फ्री चैनल देख सकते हैं।
अलग-अलग कैटिगरी के चैनलों की भरमार होने की वजह से मन पसंदीदा किसी भी प्रकार का चैनल चलाया जा सकता है।
क्षेत्रीय चैनल उपलब्ध होने की वजह से अपने क्षेत्र की भाषा में भी नागरिक चैनल चला कर प्रोग्राम देख सकते है।

डीटीएच फ्री डिश पर भविष्य के अंतर्गत नए चैनल

जिस प्रकार से लगातार डीटीएच फ्री डिश पर नए चैनल लांच किए जा रहे हैं उनको देखते हुए पूरी संभावना है कि आगे भी इसी प्रकार और भी नए चैनल डीटीएच फ्री डिश पर जारी किए जाएंगे। और इसकी वजह से चैनलों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ आने वाले समय में डीटीएच फ्री डिश पर बहुत सारे एचडी चैनल भी जोड़े जा सकते हैं जिन पर बहुत ही ज्यादा अच्छी क्वालिटी में चलने वाले प्रोग्राम देखे जा सकेंगे।

डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट कैसे चेक करें?

  • डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट के लिए गूगल पर फ्री डिश की जानकारी देने वाली वेबसाइट ओपन करें।
  • अब वेबसाइट पर एमपीईजी 2 और एमपीईजी 4 दोनों का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • इन दोनों में से जो भी वर्तमान समय में उपयोग में ले रहे हैं उसका चयन कर लेना है।
  • अब लिस्ट में चैनल देख लेने है।
  • इतना करने पर तुरंत पता चल जाएगा की कौन-कौन से चैनल डीटीएच फ्री डिश पर मौजूद है।
  • डीटीएच फ्री डिश के रिमोट में मेनू के बटन पर क्लिक करके चैनल को सलेक्ट करके भी चैनल की लिस्ट देख सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram