CTET July Notification: सीटीईटी जुलाई नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी @ctet.nic.in

हमारे देश में हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। आपको हम बता दें कि इसके तहत साल में दो बार नोटिफिकेशन की घोषणा की जाती है। ‌इस प्रकार से पहला नोटिफिकेशन जुलाई के महीने में और जो दूसरा नोटिफिकेशन होता है इसे दिसंबर के महीने में घोषित किया जाता है।

तो हम आपको बता दें कि जुलाई महीने के सीटीईटी नोटिफिकेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। इस नए अपडेट के मुताबिक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियमों में थोड़ा सा बदलाव किया जा रहा है। यही कारण है कि सीटीईटी एग्जाम के विज्ञापन को प्रकाशित करने में देरी लग रही है।

यदि आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन के इंतजार में हैं तो आपको हम बता दें कि जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का विज्ञापन कब जारी किया जाएगा। इसके साथ ही पास होने के लिए न्यूनतम अंक, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

CTET July Notification

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सीटीईटी नोटिफिकेशन को जारी किया जाने वाला है। ‌आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई महीने की परीक्षा हेतु विज्ञापन सीबीएसई के द्वारा अब कुछ ही दिनों में जारी किया जाएगा। लेकिन हम आपको बता दें कि इस एग्जाम के नियमों में अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक कुछ बदलाव कर दिए गए हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियमों को बदला है। इस प्रकार से अब सीटीईटी परीक्षा को तीन स्तरों में आयोजित करवाया जाएगा। ‌इस प्रकार से प्रथम और द्वितीय पेपर वैसे ही होंगे जैसे पहले होते थे लेकिन तीसरा पेपर अब कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए करवाया जाएगा।

सीटीईटी परीक्षा के लिए पासिंग अंक

सीटीईटी परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं इन्हें हम बता दें कि आपको इसके तहत न्यूनतम पासिंग अंक लाने जरूरी होते हैं। ‌इस तरह से हम आपको बता दें कि इस परीक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 150 अंको का रखा जाएगा। ‌

इस तरह से उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार पासिंग अंक लाने आवश्यक होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को सीटीईटी की परीक्षा में पास होने के लिए 60% अंक लाने अनिवार्य होते हैं।

जबकि आरक्षित वर्गों के सारे उम्मीदवारों को, ओबीसी वर्ग को एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 55% अंक सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए हासिल करने जरूरी हैं।

सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

जो अभ्यर्थी सीटीईटी की परीक्षा में भाग लेंगे तो हम आपको बता दें कि उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना जरूरी होगा। इस प्रकार से उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार निम्नलिखित सीटेट आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य किया गया है –

  • सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सीटीईटी आवेदन शुल्क 1000 रूपए का देना होगा। परंतु अगर उम्मीदवार दोनों पेपरों में उपस्थित होना चाहते हैं तो तब इनको 1200 रूपए की फीस जमा करनी जरूरी होगी।
  • अन्य सारे वर्गों हेतु सीटीईटी परीक्षा के एक पेपर के लिए 500 रूपए की आवेदन फीस रखी जाएगी और दोनों पेपरों के लिए यह आवेदन फीस 600 रूपए की निर्धारित की जाएगी।

सीटीईटी जुलाई नोटिफिकेशन की जानकारी

जैसा कि हमने आपको बताया कि सीटीईटी जुलाई नोटिफिकेशन के प्रकाशित होने में अभी थोड़ा सा समय है। यह समय इसलिए लग रहा है क्योंकि सीटीईटी की परीक्षा के नियमों को इस बार बदला जा रहा है। ‌आपको हम बता दें कि अब तक सीटीईटी परीक्षा का आयोजन विभाग के द्वारा केवल 2 स्तर पर ही करवाया जाता था लेकिन अब इसे 3 स्तर पर करवाया जाएगा।

इस प्रकार से यदि आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है तो जब नोटिफिकेशन जारी होगा तो तब आप इस बारे में जान सकेंगे। ‌इस तरह से हम आपको यह भी बताते चलें कि इस महीने में जब सीटीईटी परीक्षा की अधिसूचना घोषित होगी तो तब आप सारी अनिवार्य जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

सीटीईटी जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कुछ इस प्रकार से जमा करना होगा –

  • सबसे पहले सीटीईटी जुलाई परीक्षा हेतु आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।
  • इसके तहत आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सही तरह से पूरा करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिससे आपको लॉगिन कर लेना है।
  • अब यहां पर आपके सामने सीटीईटी जुलाई परीक्षा का आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी को सही प्रकार से दर्ज करना होगा।
  • इस तरह से फिर आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करके आवेदन जमा कर देना है।
  • अपने आवेदन पत्र का आपको एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना होगा।

Leave a Comment