अगर आप बीपीएल श्रेणी से संबंध रखते हैं और आपने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा किया है तो ऐसे में अब आपको राशन कार्ड लाभार्थी सूची को जरुर चेक कर लेना चाहिए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों हेतु बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट को जारी किया गया है।
तो ऐसे में जो लोग अपना बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं इन सबके नाम को अब सूची में सम्मिलित कर दिया गया है। इसलिए आपको अब इस लिस्ट को जल्दी से चेक कर लेना चाहिए ताकि आपको यह पता चल सके कि आपको सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
आज के इस लेख में हम आपको बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि बीपीएल राशन कार्ड क्या है, राशन कार्ड की नई लिस्ट से जुड़ने हेतु पात्रता, जरूरी दस्तावेज और बीपीएल राशन कार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया भी बताएंगे।
BPL Ration Card List
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से बीपीएल राशन कार्ड सूची को जारी किया गया है। इस तरह से जिन नागरिकों ने अपने राशन कार्ड को बनवाने हेतु अपना आवेदन जमा किया है तो इन सबको इस लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करना चाहिए।
लेकिन हम आपको बता दें कि बीपीएल राशन कार्ड सूची में केवल ऐसे नागरिकों का नाम ही शामिल किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे हैं यानी कि जो बीपीएल श्रेणी के नागरिक हैं। इसलिए इन सभी जरूरतमंद देश के निवासियों के नाम अब बीपीएल राशन कार्ड की लाभार्थी सूची में दर्ज किए गए हैं।
बीपीएल राशन कार्ड की जानकारी
ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन गुजार रहे हैं इन सबको सुविधा देने के लिए सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड योजना को आरंभ किया है। जानकारी के लिए बता दें कि जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड होता है इन सभी नागरिकों को हमारी सरकार काफी कम पैसों में या फिर मुफ्त में राशन उपलब्ध कराती है।
इसके अलावा बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली कल्याणकारी और लाभदायक योजनाओं का फायदा भी प्रदान किया जाता है। इस तरह से सरकार बीपीएल राशन कार्ड देश के आर्थिक रूप से निर्बल गरीब परिवारों को प्रदान करती है।
बीपीएल राशन कार्ड के लाभ
अगर आपका बीपीएल राशन कार्ड बन जाता है तो ऐसे में आपको इसके तहत बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं जैसे –
- बीपीएल श्रेणी के नागरिकों को काफी कम पैसों में सरकार की तरफ से राशन प्रदान किया जाता है।
- सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं का फायदा आसानी के साथ गरीब निवासी ले सकते हैं।
- अगर आपके पास बीपीएल राशन कार्ड है तो ऐसी स्थिति में आप कई प्रकार के सरकारी दस्तावेज बनवा सकते हैं।
- अगर आप किसी शिक्षा संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने बीपीएल राशन कार्ड को महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर काम में ले सकते हैं।
बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्रता
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में सरकार के द्वारा केवल ऐसे नागरिकों को ही सम्मिलित किया जाता है जो निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं –
- आवेदन व्यक्ति भारत का रहने वाला स्थाई निवासी होना चाहिए क्योंकि यह राशन कार्ड केवल भारतीयों को ही मिलता है।
- आवेदक अनिवार्य तौर पर बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आता हो।
- जरूरी है कि व्यक्ति के परिवार की हर महीने की आय 10 हजार रूपए से कम हो और अगर इससे ज्यादा होगी तो फिर लाभ नहीं मिलेगा।
- राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक है कि आवेदक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ज्यादा हो।
- ना तो आवेदक स्वयं और ना घर का अन्य सदस्य सरकारी सेवा में हो और ना ही कोई आयकर दाता हो।
बीपीएल राशन कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आपने अपने बीपीएल राशन कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन के दौरान सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा किए थे तो आपको राशन कार्ड की लाभार्थी सूची में जरूर शामिल किया गया होगा। इसके तहत आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने जरूरी होते हैं –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक विवरण
- घर के मुखिया की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो
- परिवार के अन्य सदस्यों का विवरण
- मोबाइल नंबर
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
अगर आप बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं और आपने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा किया है तो आपको लाभार्थी सूची को निम्नलिखित तरीके से चेक कर लेना चाहिए –
- सर्वप्रथम आपको खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां अब होम पेज पर आपको बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट से संबंधित लिंक ढूंढना है।
- फिर आपको इस राशन कार्ड लिस्ट वाले विकल्प को दबा देना है।
- इस प्रकार से आपके सामने नया पृष्ठ खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि आपका राज्य, आपका जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गांव इत्यादि को दर्ज करना है।
- अब आप इस जानकारी को जब सबमिट करेंगे तो तुरंत आपके सामने बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- यहां अब आपको इस लाभार्थी सूची में यह देखना है कि आपका नाम सम्मिलित किया गया है या नहीं।