सरकार के द्वारा नागरिकों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड लागू किया गया है। बताते चलें कि देश के सभी नागरिकों के लिए अपना आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य तौर पर आवश्यक होता है।
आधार कार्ड छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध व्यक्तियों तक के बनाए जाते हैं जिनके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सरकार के द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष प्रकार के आधार कार्ड को सुनिश्चित किया गया है जिसे ब्लू आधार कार्ड भी कह सकते हैं।
ब्लू आधार कार्ड बच्चों के लिए तैयार करवाया जाता है जिसके चलते इस आधार कार्ड में ना तो किसी भी प्रकार के फिंगर वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है और ना ही किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण वेरिफिकेशन होता है बल्कि सामान में चरणों के आधार पर ही यह आधार कार्ड तैयार हो पाता है।
Blue Aadhar Card Eligibility
बच्चों के लिए सुनिश्चित किए गए इस आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। सभी अभिभावक जो अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं उन सभी के लिए ब्लू आधार कार्ड ही बनवाना चाहिए जो कि बच्चों के लिए कई प्रकार से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से अभिभावकों के लिए Blue Aadhar Card की सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं और साथ में ही यह आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से भी अवगत करवाएंगे ताकि वह अपने बच्चों के आधार कार्ड को आसानी के साथ बनवा सके और इसका उपयोग कर सके।
ब्लू आधार कार्ड की विशेषताएं
ब्लू आधार कार्ड की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- यह आधार कार्ड नीले रंग का होता है जिसकी पहचान आसानी से की जा सकती है।
- ब्लू आधार कार्ड केवल 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए ही बनाया जाता है।
- ब्लू आधार कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार का विशेष शुल्क नहीं लगता है।
- इसमें बच्चों के लिए 12 अंकों का आइडेंटी नंबर भी उपलब्ध करवाया जाता है।
- ब्लू आधार कार्ड में बच्चों की सभी की पहचान संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।
आवेदन के बाद कितने दिनों में मिलेगा आधार कार्ड
जो अभिभावक अपने बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर देते हैं उन सभी के लिए वेरिफिकेशन के तौर पर अधिकतम एक सप्ताह या फिर 10 दिनों के भीतर ही आधार कार्ड सुरक्षित रूप से मिल जाएगा।
बताते चलें कि यह आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस की मदद से उनके स्थाई पते तक भिजवाया जाता है। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों का आधार कार्ड किसी भी कारण बस उनके घर पर नहीं पहुंच पाता है तो वह इसे अपने नजदीकी डाक विभाग में प्रत्यक्ष रूप से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
ब्लू आधार कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- यह आधार केवल बच्चों की शुरुआती पहचान के लिए ही सुरक्षित करता है।
- बच्चों की 5 वर्ष के बाद ब्लू आधार कार्ड को अपडेट करवाना आवश्यक होता है।
- अपडेट के दौरान बच्चों का सामान्य आधार कार्ड फिंगरप्रिंट के द्वार पर बनाया जाता है।
- अपडेट करवाने पर सामान्य तौर पर निर्धारित शुल्क भुगतान करना होता है।
ब्लू आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
ब्लू आधार कार्ड तैयार करवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत भी होती है जो निम्न प्रकार से हैं।-
- अभिभावक का पहचान पत्र
- उनके आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- निवास एवं जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
ब्लू आधार कार्ड का उपयोग
जैसा कि हमने बताया है की ब्लू आधार कार्ड केवल बच्चों के लिए ही बनाया जाता है जिसके अंतर्गत उनकी शुरुआती पहचान सुनिश्चित हो पाती है और साथ में ही बच्चों के लिए अस्पताल सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिल पाता है। 5 वर्ष से पहले के बच्चे जिनके आंगनवाड़ी में एडमिशन होते हैं उनके लिए यह आधार कार्ड विशेष रूप से आवश्यक होता है।
ब्लू आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा :-
- ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाएं।
- जन सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड के लिए फार्म प्राप्त करना होगा।
- इस फॉर्म में बच्चों की आवश्यक जानकारी दर्ज करवाई जाएगी।
- फार्म के साथ अभिभावक के दस्तावेजों को जोड़ना होगा साथ में ही बच्चे की फोटो लेनी होगी।
- फोटो लिए जाने के बाद आधार कार्ड वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा।
- इस प्रकार से अधिकतम 10 दिनों के भीतर ही उनका आधार कार्ड स्थाई पत्ते पर भेज दिया जाएगा।


