Bihar Udymi Yojana Apply 2025: रोजगार शुरू करने के लिए सरकार दे रही 10 लाख रूपए का लोन

बिहार राज्य में रहने वाले नागरिकों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से नागरिकों को 10 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है ताकि सभी नागरिक मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर अपना काम शुरू कर सके और रोजगार प्राप्त कर सके। जो भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन करके 10 लाख रूपये लेंगे उन नागरिकों को विभिन्न अलग-अलग प्रकार के फायदे भी देखने को मिलेंगे।

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस योजना के तहत लिए जाने वाले 10 लाख रूपये उपयोग में लेकर बाद में केवल 5 लाख रूपये ही लौटने होंगे क्योंकि राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत नागरिको का 5 लाख रूपये का लोन माफ कर देती है वही जो ₹5 लाख रूपये भी जमा करने होते हैं उन पर किसी भी प्रकार का कोई भी ब्याज नहीं देना होता है हालांकि अगर युवा इस योजना के माध्यम से लोन लेते हैं तो ऐसी स्थिति में 1 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज देना होता है।

Bihar Udymi Yojana Apply 2025

बिहार राज्य में रहने वाले नागरिक काम की शुरुआत कर सके इसलिए ही नागरिकों को इस योजना के चलते 10 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के नागरिक तथा महिलाएं युवा और दिव्यांगजन सभी लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार इस योजना के लिए चयनित होने वाले नागरिकों को प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी और उसके बाद ही अलग-अलग तीन चरण में पूरी राशि प्रदान करेगी।

इस योजना के माध्यम से मिलने वाली लोन राशि को चुकाने के लिए 84 महीनो तक का समय दिया जाता है और इन दिए जाने वाले 84 महीनो में ही ली जाने वाली लोन राशि जमा करनी होती है। जिसमें माफ किए जाने वाले 5 लाख रूपये की राशि जमा नहीं करनी होती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और उसके बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें चयन हो जाने पर ही योजना का लाभ मिलेगा।

बिहार उद्यमी योजना का उद्देश्य

वर्तमान समय में राज्य के अंतर्गत अनेक ऐसे नागरिक मौजूद है जिनके पास कोई भी रोजगार नहीं है और उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अनेक नागरिक तो राज्य से पलायन भी कर रहे हैं ऐसे में नागरिक स्वयं अपना खुद का रोजगार के लिए उद्योग स्थापित कर सके इस उद्देश्य के साथ ही इस योजना के माध्यम से नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी इससे पलायन में भी रोक देखने को मिलेगी। वही उद्योग स्थापित करने की वजह से नागरिकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी।

बिहार उद्यमी योजना की विशेषताएं

  • चयनित नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत 6 दिनों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • 50% लोन माफ होने की वजह से और लोन के ऊपर कोई भी ब्याज दर नहीं लगाने के कारण लोन आसानी से चुकाया जा सकेगा।
  • ऑनलाइन तरीके को अपनाकर इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना के चलते लोन राशि प्राप्त की जा सकती है।
  • मिलने वाली राशि उपयोग में लेकर आवश्यक मशीनरी खरीदी जा सकेगी इसके अलावा उद्योग स्थापित करने के लिए स्थान किराए पर लिया जा सकेगा। वही जरूरत के अनुसार राशि उपयोग में ली जा सकेगी।
  • इस योजना की वजह से बिहार राज्य में नए बिजनेस स्थापित होंगे जिसकी वजह से राज्य में अन्य नागरिकों को भी रोजगार मिलेगा।

बिहार उद्यमी योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • आवेदक बिहार राज्य का ही स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु 18 से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक ने कम से कम 12वीं कक्षा पास जरूर की हुई होनी चाहिए। या फिर समक्ष की कोई पढ़ाई की हुई होनी चाहिए।
  • संपूर्ण आवश्यक दस्तावेज सही जानकारी के साथ सभी आवेदकों के पास जरूर मौजूद होने चाहिए।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना या इस प्रकार की सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए।

बिहार उद्यमी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैनकार्ड
  • मोबाइल नंबर, आदि

बिहार उद्यमी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले बिहार उद्यमी योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।
  • अब होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करे का विकल्प ढूंढकर इस विकल्प के ऊपर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म को ओपन करें।
  • इतना करके फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे कि नाम पता आधार कार्ड संख्या तथा आदि अन्य आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
  • दस्तावेजों को भी अपलोड करें और फिर पूरी तरीके से फॉर्म को कंप्लीट करके सबमिट करें।
  • इस तरीके से आसानी से आवेदन हो जाएगा समस्या आने पर नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment