Bihar Jamin Aadhar Seeding: बिहार जमीन के लिए आधार सीडिंग होना शुरू

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी भूमि धारकों के लिए अब जमीन की जमाबंदी के तहत मोबाइल नंबर और आधार नंबर को लिंक करने के लिए सूचना जारी की है। इस नई सूचना के मुताबिक सभी भूमि धारकों को अपने मोबाइल नंबर को जमीन की जमाबंदी में लिंक करवाना जरूरी है।

ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आप कैसे आसानी के साथ बिहार जमीन आधार सीडिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। हम आपको यह भी बताते चलें कि विभाग ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन रखा है जोकि अत्यधिक सरल है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिहार जमीन आधार सीडिंग की प्रक्रिया को घर बैठे ही कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी हम इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे। तो अगर आपको बिहार में जमीन में आधार और मोबाइल नंबर को लिंक करने की प्रक्रिया जाननी है तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए।

Bihar Jamin Aadhar Seeding

बिहार के रिवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म डिपार्मेंट की तरफ से यह सूचना जारी की गई है कि बिहार जमीन आधार सीडिंग अब सभी के लिए अनिवार्य है। इस तरह से अगर आपके पास कोई जमीन है तो आपको इस जमीन की जमाबंदी को आधार सीडिंग करवाना जरूरी है।

बताते चलें कि जो व्यक्ति ऐसा करना चाहते हैं वे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा बिहार जमीन आधार सीडिंग को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार से बिहार सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम इसलिए उठाया है ताकि बिहार में होने वाली जमीन की धोखाधड़ी को रोका जा सके।

बिहार जमीन आधार सीडिंग के लाभ

आपको हम यहां जानकारी के लिए बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा सभी लोगों को निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के मुताबिक अब सभी जमीन धारकों को अनिवार्य तौर पर अपनी जमीन में अपना आधार नंबर और साथ में मोबाइल नंबर जोड़ना जरूरी है।

दरअसल ऐसा करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि इस तरह से आपकी जमीन की जमाबंदी में कोई और अन्य व्यक्ति हस्तक्षेप नहीं कर पाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में ऐसे बहुत सारे भूमि के विवाद है जहां पर गलत तरीके का उपयोग करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है या अपने नाम करवा लिया जाता है।

इस प्रकार से अब अगर आपकी जमाबंदी में आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर जोड़ दिया जाएगा तो तब कोई और अन्य व्यक्ति आपकी भूमि पर मालिकाना हक नहीं जता सकता। ऐसे और भी बहुत सारे फर्जीवाड़े हैं जो बिहार में हो रहे हैं जिसकी वजह से अब बिहार जमीन आधार सीडिंग का महत्व काफी ज्यादा हो गया है।

जमीन जमाबंदी में आधार और मोबाइल नंबर जुड़ा है या नहीं कैसे चेक करें?

यदि आप अपनी जमाबंदी में अपने मोबाइल नंबर को और आधार नंबर को जोड़ना चाहते हैं तो इससे पहले आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि इससे पहले किसी अन्य व्यक्ति का आधार नंबर या मोबाइल नंबर लिंक किया गया है या नहीं। तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना है –

  • सबसे पहले आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प मिलेंगे इनमें से आप चेक आधार/ मोबाइल सीडिंग स्टेटस के बटन को दबा दें।
  • अब आपके सामने नया पेज आएगा यहां पर आप अपनी जमीन का कंप्यूटराइज्ड जमाबंदी नंबर दर्ज कर दें।
  • इसके बाद आप स्टेटस चेक वाले बटन के ऊपर क्लिक कर दें।
  • अगर पहले इस जमीन में आधार और मोबाइल लिंक किया गया होगा तो इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • लेकिन यदि जमीन में आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया गया होगा तो ऐसी स्थिति में आपके सामने कोई भी मोबाइल नंबर या आधार नंबर नहीं आएगा।

बिहार जमीन आधार सीडिंग को कैसे करें

अगर आप अपनी जमीन में अपना आधार नंबर और साथ में अपना मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित तरीके का पालन करना है –

  • सर्वप्रथम आप जमीन जमाबंदी के लिए अपने आधार कार्ड और जमीन से संबंधित सभी मौजूदा समय के दस्तावेज तैयार कर लें।
  • फिर आप अपने क्षेत्र के समीप के प्रखंड कार्यालय में चले जाएं।
  • यहां आपको संबंधित कर्मचारियों से संपर्क करना होगा और यह बताना होगा कि आप अपनी जमाबंदी में आधार सीडिंग करवाना चाहते हैं।
  • इस तरह से संबंधित कर्मचारियों के द्वारा आपकी भूमि में आधार नंबर और मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा।
  • इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है।

बिहार जमीन आधार सीडिंग की एसएमएस अलर्ट सेवा

अगर आप चाहते हैं कि बिहार जमीन से जुड़ी हुई एसएमएस सेवा का आप लाभ ले सकें तो इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीका दोहराना है –

  • सर्वप्रथम आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब यहां होम पेज पर आपको एसएमएस अलर्ट सेवा प्राप्त करें वाला एक विकल्प दिखाई देगा आप इस पर क्लिक कर दें।
  • अगले ही पल आपके सामने लॉगिन पेज आएगा तो अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं तो आप पहले पंजीकरण को पूरा करें।
  • जब पंजीकरण पूरा हो जाए तो इसके बाद आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन करने के बाद फिर आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जहां पर आपको एसएमएस अलर्ट सेवा वाला एक विकल्प मिलेगा।
  • यहां आप एसएमएस अलर्ट सेवा वाले विकल्प के ऊपर क्लिक कर दें।
  • आगे फिर आप अपनी भूमि से संबंधित सारा विवरण दर्ज कर दें।
  • अब आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

Leave a Comment